नवगछिया : नवगछिया बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर शुक्रवार को विभिन्न पदों पर नामांकन दाखिल करने वाले अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र की स्कूटनी निर्वाची पदाधिकारी सह अधिवक्ता रामजी मिश्रा ने किया. स्कूटनी के दौरान निर्वाची पदाधिकारी ने अभ्यर्थियों के द्वारा दाखिल किए गए नामांकन पत्र को वैध पाया. इसी दिन नामांकन वापस लेने की तिथि निर्धारित थी तो अंकेक्षक पद पर नामांकन दाखिल करने वाले एक अभ्यर्थी अधिवक्ता दीपेंद्र कुमार सिन्हा ने नामांकन वापस लिया है. अंकेक्षक के दो पद पर कुल चार अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था. दीपेंद्र सिन्हा के नामांकन वापस लेने के बाद अब तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. दीपेंद्र कुमार सिन्हा ने अंकेक्षक के साथ साथ उपाध्यक्ष पद पर नामांकन दाखिल किया था. उपाध्यक्ष पद पर वे चुनाव मैदान में है. निर्वाचन पदाधिकारी सह अधिवक्ता रामजी मिश्रा ने बताया कि विभिन्न पदों के कुल 51 अभ्यर्थी ने नामांकन दाखिल किया था. जिसमें अंकेक्षक पद से एक नए नामांकन वापस लिया है। सभी पदों पर कुल 50 अभ्यर्थि चुनाव में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष के एक पद के लिए तीन अभ्यर्थी, उपाध्यक्ष के तीन पद के लिए छह अभ्यर्थी, महासचिव के एक पद के लिए छह अभ्यर्थी, संयुक्त सचिव के तीन पद के लिए चार अभ्यर्थी, सहायक सचिव के तीन पद के लिए चार अभ्यर्थी, कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए दो अभ्यर्थी, कार्यकारिणी समिति सदस्य के सात पद के लिए नो अभ्यर्थी, वरीय कार्यकारिणी सदस्य के पांच पद के लिए छह अभ्यर्थी, अंकेक्षक के दो पद के लिए तीन अभ्यर्थी, पुस्तकालय समिति के एक पद के लिए तीन अभ्यर्थी, निगरानी समिति सदस्य के तीन पद के लिए पांच अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है. निर्वाचित पदाधिकारी ने कहा कि शनिवार को सभी पदों के प्रत्याशियों की फाइनल सूची प्रकाशित की जाएगी.
- Home-icon
- बिहार
- _आरा
- _औरंगाबाद
- _छपरा
- _जोगबनी
- _दरभंगा
- _नवगछिया
- _नालन्दा
- _नासरीगंज
- _पूर्णिया
- _फारबिसगंज
- _बक्सर
- _बगहा
- _बासोपट्टी
- _बिहार
- _बेगूसराय
- _भागलपुर
- _मधुबनी
- _मनोरंजन
- _मुंगेर
- _मोतिहारी
- _राजनगर
- _राज्य
- _रोहतास
- _लदनिया
- _वैशाली
- _शेखपुरा
- _समस्तीपुर
- _सासाराम
- _सिवान
- _सुपौल
- _सोनपुर
- _हाजीपुर
- झारखंड
- _रांची
- _जमशेदपुर
- _धनबाद
- अन्य राज्य/शहर
- _गया जी