Header Ads Widget

विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार का संस्कार दीक्षा समारोह का आयोजन


अररिया/फारबिसगंज( ज्ञान मिश्रा )- कल दिनांक 25/03 /2021 दिन गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार का संस्कार दीक्षा समारोह का आयोजन पोठिया के लड़हा गांव के संथाल बस्ती में हुआ। संस्कार दीक्षा समारोह में हनुमान चालीसा का यज्ञ किया गया। विश्व हिंदू परिषद प्रांत परियोजना प्रमुख स्वेताभ मिश्रा ने बताया कि संस्कार दीक्षा समारोह के माध्यम से संथाल समाज में अपनी सभ्यता संस्कृति के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई ।धर्म प्रसार के क्षेत्र प्रमुख जवाहर जी ने कहा कि हमारा वैदिक धर्म एवं सनातन संस्कृति अनादि काल से व्यक्तित्व विकास राष्ट्र निर्माण एवं चरित्र निर्माण में अग्रणी रहा है ।वसुधैव कुटुंबकम हमारा ध्येय रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ विधियों के द्वारा हमारे समाज में भ्रम फैलाया जा रहा है जोकि निरर्थक है। हमारे सनातन संस्कृति का इतिहास गौरवपूर्ण रहा है, हमारे ऋषि मुनि इतने ज्ञानी रहे हैं कि विज्ञान भी आज इस बात पर अपनी मुहर लगा दी है। भाजपा महिला प्रदेश उपाध्यक्ष वीणा देवी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल देश का बल है। मथुरा जी धर्म प्रसार उपाध्यक्ष, जिला सहसंयोजक नीरज निराला, जिला मंत्री शुभम चौधरी, जिला मिलन केंद्र प्रमुख विवेक भगत एवं सुपौल जिला संयोजक मुकेश यादव जी ने कहा कि जिस प्रकार से विहिप अखंड भारत की नीव को आधार दे रही है वह भारत के निर्माण में अलौकिक योगदान होगा ।अयोध्या में प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर का निर्माण होना यह पूरे विश्व का सबसे बड़ा अभियान के तौर पर देखा गया, जो कि हमारे लिए गौरव की बात है ।हमारा वैदिक धर्म सनातन संस्कृति एवं हिंदू समाज राष्ट्र के प्रति समर्पित है। प्रांत प्रमुख स्वेताभ मिश्रा ने बताया कि संस्कार दीक्षा समारोह में आदिवासी समाज के साथ हनुमान चालीसा का यज्ञ किया गया। घी की आहुति दी गई, हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, विधिवत पूजा पद्धति के अनुसार यज्ञ संपन्न किया गया ।तत्पश्चात संपूर्ण लोगों के साथ मिल बैठकर महाप्रसाद का आनंद लिया गया। कार्यक्रम में मौके पर क्षेत्र प्रमुख जवाहर झा जी,उत्तर बिहार प्रांत प्रमुख परियोजना श्वेताभ मिश्रा जी, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष बीना देवी जी,उपाध्यक्ष मोहनदास जी, संथाल धर्मगुरु रामू बाबा जी ,उपेंद्र सोरेन जी, जिला मंत्री शुभम चौधरी, जिला सहसंयोजक नीरज निराला, मिलन केंद्र प्रमुख विवेक भगत ,सुपौल जिला संयोजक मुकेश यादव जी ,गुड्डू जी ,नवराज कुमार जी आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।