Header Ads Widget

समाजसेवी सह मुखिया प्रत्याशी ने बच्चों के बीच बांटे पाठ्य-पुस्तक




प्रतिनिधि ढोलबज्जा : ढोलबज्जा के समाजसेवी सह मुखिया प्रत्याशी विनीत आनंद ने मिल्की टोला में सभी छात्र छात्राओं के बीच 500 पुस्तक वितरण किया. साथ हीं साथ समाजसेवी विनीत आनंद ने बताया कि- सभी बच्चों को शिक्षित करने के लिए प्रत्येक गांव में निःशुल्क ट्रेनिंग सेंटर खोला जाएगा और सभी महिलाओं को रोजगार में आगे बढ़ाने के लिए नए अवसर लाने का हुनर दिया जाएग. इस अवसर पर शशि पोद्दार, सुबोध मंडल, बिरेंद्र रजक, अरुण रजक, धर्मवीर कुमार, छोटू कुमार, नीतीश कुमार अन्य ग्रामीणों लोग उपस्थित थे.