Header Ads Widget

बिहार खेल सम्मान समारोह में मंत्री के सामने ही खिलाडिय़ों का प्रदर्शन

 


न्यूज डेस्क। कला,संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा आज पाटलिपुत्र खेल परिसर,पटना में आयोजित बिहार खेल सम्मान समारोह में बॉल बैडमिंटन खेल से 22 खिलाड़ियों को खेल मंत्री आलोक रंजन ने सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम शुरू होते ही खेलो इंडिया की जर्सी में करीब आधा दर्जन खिलाडिय़ों ने लॉन बॉल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतने के बावजूद सम्मान न दिए जाने पर नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया। खिलाडिय़ों का कहना था कि वह कई बार अफसरों से मिले मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। इस पर मंच से पहले मंत्री मंगल पांडेय और फिर मंत्री आलोक रंजन ने आश्वासन दिया कि लॉन बॉल में पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को सम्मानित किया जाएगा। मंगल पांडेय ने बताया कि मार्गदर्शिका में लॉन बॉल खेल का नाम न होने के कारण दिक्कत हुई। उन्होंने बतौर प्रभारी मंत्री प्रधान सचिव को मार्गदर्शिका में नाम जोडऩे का निर्देश दिया था। मंत्री ने कहा कि प्रदर्शन की जरूरत नहीं थी। यहां प्रदर्शन न भी करते तो आपका काम पहले ही हो गया था।

पटना में आयोजित बिहार खेल सम्मान समारोह में बॉल बैडमिंटन खेल से 22 खिलाड़ियों को खेल मंत्री आलोक रंजन ने सम्मानित किया गया।बिहार खेल सम्मान से बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों की सम्मानित होने पर बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष -सह-सदस्य,विधान परिषद प्रो.नवल किशोर यादव, उपाध्यक्ष-सह-जदयू प्रवक्ता प्रो.सुहेली मेहता,मिथिलेश कुमार मंडल,संयुक्त सचिव मिताली मित्रा,बेगूसराय सचिव विकास कुमार,नवगछिया सचिव ज्ञानदेव कुमार, सीवान सचिव विशाल सिंह,  सुधीर कुमार, सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी बादल कुमार,राहुल कुमार,शिक्षक शिव नारायण पाल, संतोष श्रीवास्तव,संजीव पोद्दार,अभिषेक कुमार ने बधाई दी।