मधुबनी से आशीष / लदनियां से हरिश्चंद्र यादव की रिपोर्ट।
बाबूवरही विधानसभा की विधायक मीणा कुमारी ने लोक शिकायत के आलोक में बाबूवरही प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी, बीडीओ व सीओ कार्यालय पहुंचकर पूछताछ की तथा वस्तुस्थिति की जानकारी ली। पीएचसी में मरीजों ने कहा कि इन्हें नियमानुकूल सुविधाएं नहीं दी जा रही है। बीडीओ आजेश कुमार से मतदाता सूची व राशनकार्ड में बरती गई अनियमितता पर बातचीत की। पशुपालन पदाधिकारी के अनुपस्थित रहने के सवाल पर बीडीओ ने कहा कि उसने कभी पशुपालन पदाधिकारी को देखा ही नहीं है। सीओ से कहा कि अतिक्रमण से संबंधित मामले के निष्पादन में शीघ्रता बरतें।
एमओ कार्यालय पहुंचकर प्रभारी एमओ से फोन पर बातचीत की और कहा कि सितम्बर से नवम्बर तक के आवंटन व वितरण की पंजी प्रस्तुत करें, ताकि यह पता चले कि वितरण में पारदर्शिता बरती गई है या नहीं। मौके पर प्रो. रामप्रसाद सिंह, वीरेन्द्र कुमार बिन्दु, मुखिया लक्ष्मी पासवान, सूर्यदेव सिंह, बलिराज सहनी, योगेन्द्र सिंह, चन्द्रकांत साह, मोहन तिवारी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.