Header Ads Widget

राब निर्माण की अवैध भट्ठी सहित सैकडों लीटर अर्धनिर्मित देशी शराब बरामद, धंधेबाज फरार


प्रतिनिधि गोपालपुर - गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा दियारा में उत्पाद विभाग के निरीक्षक चंदन कुमार के नेतृत्व में विशेष छापेमारी अभियान में देशी शराब बनाने की भट्ठी व उपकरण तथा 800 लीटर अर्द्धनिर्मित देशी शराब व तीस लीटर देशी शराब को बरामद करने में सफलता पाई है. 



जबकि धंधेबाज लालू मंडल पिता कोकाय मंडल मौके पर भागने में सफल रहा. छापेमारी दल उत्पाद निरीक्षक के अलावे पुलिस अवर निरीक्षक राजेश राम, गणेश कुमार रंजन वगैरह की मौजूदगी देखी गई.