नवगछिया प्रतिनिधि - नारायणपुर मधुरापुर गांव से दहेज के लिये विवाहिता को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. अपने पिता के साथ महिला थाना पहुंची पीड़ित आरती कुमारी ने पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है. आरती कुमारी ने बताया कि पिछले वर्ष 2 अप्रैल को उसकी शादी खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के झंझरा गांव निवासी आजाद कुमार से हुई थी.
शादी धूमधाम से हुई और उसके पिता ने हर संभव खर्च किया और उसके ससुराल वालों को उपहार भी दिया. लेकिन जब वह ससुराल पहुंची तो दो-तीन दिन बाद ही ससुराल के सभी लोग अपने पिता के घर से दहेज लाने के दबाव बनाने लगे.
जब वह कहती कि उसके पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो उसे तरह-तरह की प्रताड़ना दी जाने लगी. ससुराल वालों द्वारा ₹100000 और एक मोटरसाइकिल की मांग की जा रही है. पीड़िता आरती ने बताया कि उसके पति ससुर और ससुराल के सभी लोग दहेज लाने के लिए दबाव बना रहे हैं.
ससुराल वालों ने उसे यहां तक धमकी दी है कि अगर तुम अपने मायके से दहेज नहीं लाएगी तो तुम्हें यहां पर जला देंगे या फिर फांसी पर लटका देंगे. घटना की बाबत आरती ने महिला थाना नवगछिया में आवेदन देकर मामले में न्याय करने की गुहार लगाई है जिस पर महिला थाने की थानाध्यक्ष ने मामले में कानून संगत कार्रवाई करने की बात कही है.

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.