न्यूज़ डेस्क। बिहार के लोगों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि आज आखिरकार लंबे इंतजार के बाद कोरोना वैक्सीन पटना पहुंची फिलहाल पहली खेप में साड़े पांच लाख वैक्सीन की डोज अभी पटना पहुंची है । वैक्सीन आगमन के लिए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे स्वयं मौजूद रहे।
इस कोविशील्ड वैक्सीन को सीधे पटना एयरपोर्ट से एनएमसीएच में ले जाया गया जिसे सबसे पहले रेफ्रीजिरेटर में काफी लो टेंप्रेचर पर रखा गया है । स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार सबसे पहली डोज हेल्थ वर्कर्स को दी जाएगी। उसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्राथमिकता दी जाएगी।
वैक्सीन के लिए तीन सरकारी और तीन प्राइवेट अस्पताल को चुना गया है। ये सरकारी अस्पताल है पीएमसीएच,एनएमसीएच और आईजीएमएस वहीं प्राइवेट अस्पताल में पारस,रूबन एवं अपालो अस्पताल में इसकी सुविधा मिलेगी।
16 जनवरी से टीकाकरण का काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए बिहार में 300 सेंटर बनाए गए हैं। पटना में 16 केंद्रों पर वैक्सीनेशन का इंतज़ाम किया गया है।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.