नवगछिया - रंगरा पुलिस ने 8 लीटर विदेशी शराब के साथ भवानीपुर निवासी सरकारी यादव के पुत्र विकास यादव को देर रात गिरफ्तार कर लिया है. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि रंगरा पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में विकास के मोटरसाइकिल पर एक झोला देखा. जब झूले की तलाशी ली गई तो उसमें 750 एमएल वाला पांच विदेशी शराब का बोतल मिला. इसके बाद विकास के निशानदेही पर उसके घर में पुलिस ने छापेमारी कर 750 एमएल का एक बोतल, 375एमएल का चार बोतल, 180 एमएल का 13 बोतल कुल मिलाकर 8 लीटर 340 एमएल विदेशी शराब बरामद किया है. एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि विकास यादव बिना नंबर की मोटरसाइकिल चला रहा था जिसे पुलिस ने जब कर लिया है. पुलिस ने विकास यादव का स्क्रीन टच मोबाइल भी जब्त कर लिया है. पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास यादव के मोबाइल से पुलिस को शराब के एक बड़े सिंडिकेट की जानकारी मिली है. आए दिन इस सिंडिकेट के कई सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ सकते हैं.
- Home-icon
- बिहार
- _आरा
- _औरंगाबाद
- _छपरा
- _जोगबनी
- _दरभंगा
- _नवगछिया
- _नालन्दा
- _नासरीगंज
- _पूर्णिया
- _फारबिसगंज
- _बक्सर
- _बगहा
- _बासोपट्टी
- _बिहार
- _बेगूसराय
- _भागलपुर
- _मधुबनी
- _मनोरंजन
- _मुंगेर
- _मोतिहारी
- _राजनगर
- _राज्य
- _रोहतास
- _लदनिया
- _वैशाली
- _शेखपुरा
- _समस्तीपुर
- _सासाराम
- _सिवान
- _सुपौल
- _सोनपुर
- _हाजीपुर
- झारखंड
- _रांची
- _जमशेदपुर
- _धनबाद
- अन्य राज्य/शहर