फारबिसगंज/सिमराहा
आज से सिमराहा में T 2O क्रिकेट का आगाज हो गया हैं माननीय विधायक विद्यासागर केशरी जी के द्वारा फीटा काटकर उद्धाटन किया गया ,क्रिकेट प्रेमियों में खुशी का लहर देखनें को मिला ।
आज का पहला मुकावला काफी रोचक रहा पहले बेटिंग कर 220 रन बना डाला झिरवा की टीम नें वही लक्ष्य का पिछा करते मेंहदीपुर की टीम ने भी 204 रन बना डाला मात्र 17 रन से हारी मेंहदीपुर की टीम।