लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट..
मधुबनी जिले के लदनियां थाना परिसर में सीओ नीशीथ नन्दन व थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने थाना दिवस पर जमीनी मामले का निष्पादन किया। कुल 9 में से 4 जमीनी विवाद का निष्पादन हो सका। फैसला दोनों पक्षों के द्वारा प्रस्तुत कागजात देखने व सुनवाई करने के पश्चात लिया गया।
सीओ श्री नन्दन ने बताया कि कपकपाती ठंड में आये फरयादियों के लिए अलाव की व्यवस्था की गई थी।
मामले से सम्बद्ध पक्ष के लोगों ने फैसले का स्वागत किया है। अन्य नये जमीनी मामले से सम्बंधित आवेदन स्वीकृत किये गये। सुनवाई के लिए तारीख दी गई है।
मौके पर दर्जनों लोग मौजूद थे।