परीक्षा केंद्र के बाहर रोष व्यक्त कर रहे परीक्षार्थी
ख़ुसरू परवेज़ | जिला संवाददाता, रोहतास
गुरूवार को होने वाली आईटीआई की पहले दिन की आनलाइन परीक्षा रद्द हो जाने से छात्रों में आक्रोश है। लोग नासरीगंज-राजपुर मार्ग पर पिपरडीह हाईस्कूल के निकट राम अवतार भवन में संचालित आसनसोल यूनिकाॅम इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में होने वाली परीक्षा में शामिल होने आए थे। लेकिन परीक्षा से ठीक पहले परीक्षा रद्द होने की सूचना दिये जाने से लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा। परीक्षार्थियों ने इंस्टीट्यूट के बाहर रोष व्यक्त करते हुए आनलाइन परीक्षा को समाप्त कर ऑफलाइन परीक्षा लिए जाने की मांग की है। ये सभी चालीस परीक्षार्थी जिले के डेहरी और सुअरा स्थित निजी आईटीआई संस्थानों के थे। लोगों ने कहा कि ना तो इनकी संस्थानों में आनलाइन पढ़ाई और ना ही परीक्षा केंद्र पर आनलाइन परीक्षा की सुविधा है। लेकिन कोविड नियमों के चलते उन्हें भुक्तभोगी बनना पड़ रहा है।शूभम, राहुल, संदीप, विशाल, प्रदीप, अजय, पंकज, बजरंगी, अमित, निलेश, आफताब, अमित सेठ और अनिषेक कुमार इत्यादि ने बताया कि वे सभी 2018/2020 सत्र के छात्र हैं। और डाल्टेनगंज, बंजारी, नबीनगर, रोहतास, डेहरी और अकोढ़ीगोला आदि जगहों से वे वर्कशॉप कल्कुलेशन और ट्रेड थियरी की दो से पांच बजे शाम तक होने वाली परीक्षा में शामिल होने आए थे। यदि पूर्व में ही परीक्षा रद्द होने की सूचना होती तो उनके आने जाने का खर्च बर्बाद नहीं होता। लोगों ने मांग की कि कई तरह की परेशानियों के मद्देनजर उनकी परीक्षा ऑफलाइन ली जाए। वहीं परीक्षा केंद्र के संचालक ने बताया कि साॅफ्टवेयर में खराबी के चलते पूरे राज्य की ही परीक्षा रद्द हुई है।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.