नबीनगर के राजद विधायक डब्लू सिंह
ख़ुसरू परवेज़ | जिला संवाददाता, रोहतास
औरंगाबाद जिले के नबीनगर विधायक डब्लू सिंह का रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड अंतर्गत कैथी गांव में मास्टर आलोक सिंह के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। लोगों ने विधायक को फूल मालाएं पहनाईं और जयकारे लगाए। इस अवसर पर स्थानीय किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गये तीनों कृषि बिल पूरी तरह किसान विरोधी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने विधेयक के रूप में ये बिल लाकर पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाना चाहती है। विधायक ने कहा कि बिल के विरोध में दिल्ली में जारी किसानों का आंदोलन अभूतूपूर्व है। यह किसानों के वजूद की लड़ाई है और इस लड़ाई में राष्ट्रीय जनता दल किसानों के साथ खड़ा है। उन्होंने चेतावनी दी कि सरकार तीनों काले कानून वापस ले अन्यथा देश की जनता भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी। मौके पर मुखिया पति निरंजन राम, गुड्डू तिवारी, चंदन सिंह, बूचा सिंह, टनटन तिवारी, राजाराम यादव, ऊदल सिंह और सत्येंद्र सिंह इत्यादि उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.