नवगछिया प्रतिनिधि - परवत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर कल बलिया धार और वैभव होटल के बीच कोलकाता निवासी एक वृद्ध व्यक्ति का शव संदेहास्पद स्थिति में पुलिस ने बरामद किया है. सब की शिनाख्त कोलकाता के बड़ा बाजार स्थित 20 बी राजा बजेंद्र स्ट्रीट निवासी 60 वर्षीय अनिल कुमार जयसवाल के रूप में की गई है. पुलिस को जानकारी मिली है कि अनिल कुमार जैस्वाल वर्तमान में पूर्वी दिल्ली के करकर डमा, 74 पांडव नगर मैं रहता था. मृतक के शरीर पर किसी प्रकार का जख्म नहीं पाया गया है तो दूसरी तरफ उसके हाथ पर नियमित रूप से सुई देने के लिए आईभी कैथेटर लगाया गया था. जिस स्थल पर वृद्ध का शव बरामद किया गया उस स्थल पर उसके बैग में कई तरह के बैंकिंग कागजात, चार एटीएम और अलग-अलग नामों वाले तीन आधार कार्ड भी पुलिस ने बरामद किया है. साथ ही कंबल और चादर वगैरह भी बरामद किया गया है. इधर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि वृद्ध की पत्नी इला वर्मा और परिजनों से संपर्क साधा गया तो परिजनों ने कहा कि अनिल जयसवाल करीब 10 सालों से उन लोगों के साथ नहीं रह रहे हैं. वह दिल्ली में ही रहता था. परिजनों ने नवगछिया आकर शव लेने से भी मना किया है. परवत्त थाना के थाना अध्यक्ष रामचंद्र यादव ने बताया कि मृतक के परिजन शव लेने से भी इनकार कर रहे हैं. हालांकि पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है. थानाध्यक्ष ने कहा कि आशंका है कि वृद्ध की मौत बीमारी और अत्यधिक ठंड की वजह से हो गई होगी, लेकिन अंतिम निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवा कर सुरक्षित रखा गया है.
- Home-icon
- बिहार
- _आरा
- _औरंगाबाद
- _छपरा
- _जोगबनी
- _दरभंगा
- _नवगछिया
- _नालन्दा
- _नासरीगंज
- _पूर्णिया
- _फारबिसगंज
- _बक्सर
- _बगहा
- _बासोपट्टी
- _बिहार
- _बेगूसराय
- _भागलपुर
- _मधुबनी
- _मनोरंजन
- _मुंगेर
- _मोतिहारी
- _राजनगर
- _राज्य
- _रोहतास
- _लदनिया
- _वैशाली
- _शेखपुरा
- _समस्तीपुर
- _सासाराम
- _सिवान
- _सुपौल
- _सोनपुर
- _हाजीपुर
- झारखंड
- _रांची
- _जमशेदपुर
- _धनबाद
- अन्य राज्य/शहर