Header Ads Widget

बाबूवरही ने झंझारपुर को 7 विकेट से हराया



लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट...

नव वर्ष के आगमन पर शुरू हुए क्रिकेट टूर्नामेंट का फैनल मैच शनिवार को हाई स्कूल पद्मा के परिसर में खेला गया। पद्मा गांव निवासी मुखिया प्रत्याशी फिरोज अहमद की देखरेख में आयोजित इस मैच में कुल आठ टीम के द्वारा खेल का प्रदर्शन किया गया। फाइनल मैच साल्टून एलेवन भानपुर बाबूवरही व इंडियन क्रिकेट क्लब झंझारपुर के  बीच खेला गया। 

बाबूवरही ने झंझारपुर को सात विकेट से हराया। टॉस जीतकर खेलते हुए झंझारपुर की टीम बारह ऑवर पर 67 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में बाबूवरही की टीम ने मात्र आठ ऑवर में चार विकेट खोकर 68 रन बनाया। विजेता व उपविजेता टीम को शिल्ड व कप से नवाजा गया। 

मैन ऑफ द मैच का खिताब बाबूवरही के मुकेश को और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब गौतम को मिला। क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता व उपविजेता को संयुक्त रूप से पुरस्कृत करने वालों में प्रमुख प्रमिला देवी, जदयू के जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण साफी, मुखिया प्रत्याशी मो. फिरोज आलम, वसंत कुमार, पंसस प्रत्याशी विनोद सिंह शामिल हैं। 

मौके पर मो. हमजा, रामविलास मंडल, धीरेंद्र कामत, मो. सागीर, मो. तबारक, मो. बांगर, सुखारी कामत, मो. रियाज समेत सैकड़ों दर्शक थे। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए आयोजकों ने कहा कि किसी भी खेल को खेल भावना से खेला जाना चाहिए। खेल में कोई बड़ा और छोटा नहीं होता, सबों का मान बराबर होता है।