मो. वासिम अकरम की रिपोर्ट...
औरंगाबाद के विभिन्न जगहों पर कड़ाके की ठंड हो रही है विगत 3 दिनों से सर्द हवाएं चल रही है और इन हवाओं के चलने से तापमान घट रहा है। ठंड और कोहरे की वजह से यातायात करना काफी मुश्किल हो रहा है, कोहरे की वजह से सड़कों पर कोहरे के बादल छाए हुए हैं जिससे वाहन चलाने में काफी परेशानी हो रही है।
छोटे-छोटे कस्बों और गांव में लोग चौक चौराहे पर अलाव जला रहे हैं और इस ठंड से बचने के विभिन्न तरीके अपना रहे। याद रहे कि इस समय विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है जिससे छात्रों को ठंड की वजह से अपने परीक्षा स्थल पर जाने और आने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग मौसम विभाग ने इस सप्ताह कड़ाके की ठंड और सर्द हवाएं चलने का अलर्ट किया है।