फारबिसगंज से ज्ञान मिश्रा...
प्रोग्रेसिव युथ क्लब द्वारा आयोजित इमरान कप का आज का दूसरा लीग मैच जोगबनी बनाम फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया जिसमें जोगबनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 136 रन बना सके जिसमे सबसे सवार्धिक रन सन्नी 35 , संजू 21 , बिट्टू 21 , जितेंदर 17 जवाब में जोगबनी की टीम ने 18.2 ओवर में 6 विकेट खोकर इस मैच को जीत लिया जिसमे सुमित ने 55 रन और संतोष ने 42 रन का योगदान दिया जिसके हीरो बने सुमित जिन्होंने बलेबाजी करते हुए 55 रन बनाएं और 2 विकेट भी लिया आज का चीफ गेस्ट चंदन साह , अमित सिंह , अंशु कनोजिया , सलाउद्दीन अंसारी।
आज का मैन ऑफ द मैच का अवार्ड अविनाश कनोजिया अंशु और राहिल खान के द्वारा प्रदान किया गया ! अंपायर की भूमिका में मुन्ने मलिक , फ़ैयाज़ , कमेंटेटर तनवीर , गुंजन
प्रोग्रेसिव युथ क्लब के सचिव विक्की अंसारी कार्यकर्ता सलमान , सैफ शादाब , राहिल , सोनू, मोनू, प्रिंस, टिंका , ज़ीशान अशरफ , ताज ,राजा , जानू मंडल , शाहबाज़ , मुज़म्मिल आदि मौजूद थे ! कल का तीसरा लीग मैच पूर्णिया बनाम अररिया के बीच दिन के 11:30 बजे से खेला जाएगा ।




0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.