Header Ads Widget

मछली विक्रेता ने मोपेड से पेड़ में धक्का , बाद में हुई मौत



शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :

 बृहस्पतिवार की सुबह मोपेड पर सवार होकर मछली बेचने आए 27 वर्षीय मछली विक्रेता की मौत मोपेड के सड़क किनारे लगी पेड़ से टकराने से हो गई। मृतक मछली विक्रेता सीमावर्ती लखीसराय जिला अन्तर्गत बड़हिया प्रखंड के पाली गांव निवासी नवल सहनी का पुत्र किशोरी सहनी बताया गया है। 

सूत्रों ने बताया कि मछली को वह मोपेड पर लेकर बेचने घाट कुसुंभा गांव आया था । तभी रास्ते में मवेशी को बचाने के क्रम में वह संतुलन खो बैठा और मोपेड सड़क किनारे लगी पेड़ से जा टकराई। घटना में युवक बुरी तरह घायल हो गया। जिसे इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा ले जाया गया। वहां युवक ने दम तोड़ दिया। बाद में पुलिस ने युवक की लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दी।