Header Ads Widget

जिले के सीमावर्ती रेलवे स्टेशन जयनगर से पवन एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन हुआ शुरू,लोगो में हर्ष।



मधुबनी से आशीष की रिपोर्ट ।

जिले के सीमावर्ती रेलवे स्टेशन जयनगर से पवन एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन हुआ शुरू,लोगो में हर्ष। दरभंगा से मुम्बई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक चलने वाली पवन एक्सप्रेस ट्रेन का जयनगर तक विस्तारित के साथ मंगलवार से परिचालन प्रारंभ कर दिया गया है। 

उक्त ट्रेन मंगलवार की दोपहर अपने निर्धारित समय के तहत 1 बजे पवन एक्सप्रेस को जयनगर स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। हरी झंडी स्टेशन अधीक्षक राजेश मोहन मल्लिक ने दिखाया। यह गाड़ी जयनगर दरभंगा के बीच मधुबनी और सकरी जंक्शन पर रूकेगी। 

जयनगर से परिचालन के वक्त चालक दल में रविरंजन कुमार, सहायक बच्चा बिहारी, सीएल आई रामधन चौधरी समेत अन्य शामिल थे। पवन एक्सप्रेस के जयनगर से परिचालन शुरू होने के मौके पर एसएस राजेश मोहन मल्लिक, लालाबाबू साह, एसएस ई राजीव कुमार सिंह, सीब्ल्यूएस रामकुमार राय, आरपीएफ प्रभारी नागेन्द्र सिंह, मनोज कुमार झा, लोको जगमोहन कुमार, मधुसूदन महतो, विक्रम कुमार समेत अन्य रेल पदाधिकारी एवं जयनगर के नागरिक उपस्थित थे। 
पवन एक्सप्रेस का जयनगर से परिचालन शुरू होने पर जयनगर, आसपास और सीमावर्ती नेपाल के लोगों में हर्ष व्याप्त है। बता देें कि पवन एक्सप्रेस का दूरी विस्तार करते हुए इसका परिचालन जयनगर से करना आरंभ किया गया है।