Header Ads Widget

बोरसी व दीपक से धधकी आग में दुधमुंहे बच्चे की हुई दर्दनाक मौत घटना में लाखों रुपये की सम्पत्ति भी जल कर हुई राख



शेखपुरा से सुनील कुमार कि रिपोर्ट :

 प्रखंड अंतर्गत अकरपुर गांव में बीती रात्रि एक अगलगी की घटना में 2 माह के दूध मुहे बच्चे की जलने से मौत हो गई ।​ इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात्रि अकरपुर गांव निवासी मुकेश महतो के घर में जलाए गए बोरसी के​ पास में रखें किरोसिन तेल का दीपक गिर जाने से आग धधक उठी​ । 

आग ने देखते ही देखते पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया​ । और इस घटना में मुकेश महतो का 2 माह का पुत्र बुरी तरह झुलस गया ।​ जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक मुकेश महतो एवं उनके सहोदर भाई गिनोरी महतो का घर पूरी तरह से जल चुका था ।​ 

ग्रामीणों ने बताया कि मुकेश महतो की पत्नी रंजू देवी ने अपने दूध मुंहे बच्चे को खाट पर सुलाकर बगल​ में बोरसी जला रख दी थी​ और उसी जगह मिट्टी तेल का दीपक जला हुआ था​ । किसी प्रकार मिट्टी तेल का दीपक बोरसी के ऊपर गिर जाने के कारण आग धधक उठी​ । 

आग भड़कने के साथ ही खाट पर सोये​ बच्चे की खाट भी धधक उठी​ और पूरा घर को अपने आगोश में ले लिया​ । घटना के वक्त बच्चे की मां बच्चे को तेल लगा कर खाट पर सुला कर घर के बाहर किसी काम से गई थी​ । इसी बीच यह दर्दनाक घटना घट गई​ । बताया गया है कि इस घटना में मुकेश महतो और गेनौरी महतो का कपड़ा , राशन, लाखों रुपये की सम्पत्ति भी जल गई ।

इस संबंध में घाटकुसुम्भा के अंचलाधिकारी निखत परवीन ने बताया कि बीती रात्रि यह दर्दनाक घटना घटी है​ । मृतक बच्चे को पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल भेजा गया है । पोस्टमार्टम के उपरांत सभी प्रकार के कागजी कार्यवाई पूरा किया जाएगा।​ सरकार द्वारा जो भी अनुदान मिलता है वह दिया।