शेखपुरा से सुनील कुमार कि रिपोर्ट :
एसपी दयाशंकर के निर्देशों के आलोक में सोमवार को शेखोपुरसराय एवम घाट कुसुंभा प्रखंड क्षेत्र में पुलिस ने देशी शराब कारोबार के खिलाफ सघन छापामारी अभियान चलाया।
शेखोपुरसराय थाना पुलिस ने डी आई जी मुंगेर द्वारा भेजे गए शराब खोजी कुत्ता की सहायता से मियनबीघा गांव में छापामारी की। छापामारी का नेतृत्व थाना अध्यक्ष ऋषभ यादव ने की। इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि छापामारी के दौरान लगभग तीन सौ लीटर अर्धनिर्मित शराब बरामद किया गया।
जिसे घटना स्थल पर ही नष्ट कर दिया गया। इसी तरह कोरमा थाना पुलिस ने जितवारपुर गांव में सघन छापामारी की। कोरमा थाना अध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि गांव के पोखर के बगल में छुपाकर रखे गए चार सौ लीटर की मात्रा में अर्धनिर्मित शराब बरामद किया गया। जिसे नष्ट कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि छापामारी के दौरान कारोबारी निकल भागने में सफल हो गए। जिसके कारण किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.