शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
बुधवार को रोटरी क्लब आफ शेखपुरा सेंट्रल व अंधापन नियंत्रण के संयुक्त तत्वाधान में डॉक्टर नीता हॉस्पिटल के सौजन्य से डॉ बरखा सोलंकी एवं उनके सहयोगियों के द्वारा विशेष शिविर लगाकर कुल 180 लोगों के मुफ्त में आंखों की जांच की गई।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के सदस्यों में रोटेरियन हजी मुमताज़ , शम्भु मण्डल , दीपक कौशिक, अविश कुमार , सुरेंद्र प्रसाद , सचिन शेरगिल , दीपक बाबू , साकेत कुमार भी मौजूद थे। यह आयोजन शहर के माहुरी टोला में स्थित महुरी मंडल भवन प्रांगण में की गई । शिविर में पहुंचे लोगों की सहायता वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्रवण प्रसाद द्वारा बढ़ चढ़ कर की गई।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.