मधुबनी - हरलाखी से रौशन कुमार सिंह की रिपोर्ट।
हरलाखी थाना क्षेत्र के हटवरिया नहर पुल चौक स्थित एक पान दुकान व रेडीमेड दुकान समेत महादेवपट्टी गांव के एक घर समेत कई जगहों पर बुधवार की रात चोरी की होने की घटना प्रकाश में आया है.इस घटना को लेकर पान दुकानदार साधु पासवान ने थाना में लिखित आवेदन देकर घटना की जानकारी पुलिस को दिया है.
दिए गए आवेदन के अनुसार बताते चलें कि पान दुकान से नकद समेत रजनीगंधा,गुटखा व कई महत्वपूर्ण कागजात की चोरी कर लिया गया है.वहीं बगल के कटघरे में रेडीमेड दुकान से भी कपड़े चोरी कर ली गई है.वहीं महादेवपट्टी गांव में नहर किनारे स्थित संजय साह के मकान के दरवाजे का ताला तोड़कर ट्रंक में रखे हार्ड वेयर का सामग्री की चोरी कर ली गई है.
साथ ही ग्रामीणों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बतादें कि आफिस टोल निवासी जावेद इकबाल के उमगांव स्थित मेशनरी दुकान में भी चोरों ने चोरी करने की कोशिश में ताला तोड़ दिया है. इसके अलावा उमगांव स्थित गाछी टोला से भी एक घर मे चोरी होने की बात बताई जा रही है.
इधर दो किलोमीटर के भीतर चोरों के द्वारा कई जगहों पर चोरी की घटना का अंजाम दिए जाने से लोगों के अंदर डर का माहौल बन गया है.इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी प्रेम लाल पासवान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जूट चुकी है.
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.