मधुबनी से आशीष/फिरोज आलम की रिपोर्ट:
सदर एसडीओ अभिषेक रंजन एवं डीएसपी कामिनी बाला ने शहर के दायरे में विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मुरली मनोहर पोखरा नगर परिषद तालाब सहित करीब दर्जनभर तालाबों का निरीक्षण कर वहां नगर परिषद के कर्मियों को कई निर्देश दिए।
समय से पहले सभी घाटों का साफ-सफाई कर लेने का अभी नगरपरिषद के अधिकारियों को निर्देश दिया गया। खासकर गहरे तालाब में चारों तरफ से वेरिकेडिंग करने का भी निर्देश दिया गया है ताकि कोई गहरे पानी में प्रवेश नहीं करने पावें। तालाबों के निरीक्षण के क्रम में नगर परिषद के कई पार्षद भी मौजूद थे।



0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.