शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
विधान सभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के दौरान लखीसराय जिला के एक मतदान केंद्र पर गत 28 अक्टूबर को मतदान के दिन अचानक ब्रेन हेम्ब्रेज करने के बाद बेहोश हुए उत्पाद कार्यालय शेखपुरा में पदस्थापित उत्पाद लिपिक सुभाष प्रसाद यादव की मौत बृहस्पतिवार को पटना में इलाज के दौरान हो गई।
मालूम हो कि उत्पाद लिपिक को चुनाव कराने हेतु इस जिला से लखीसराय जिला भेजा गया था। मतदान के दिन सुबह में बूथ पर ही अचानक ब्रेन हेम्ब्रेज हो गया और फौरन उन्हें सघन इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया गया था। पटना में उनका इलाज एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया था।
जिसमें उनके स्थिति में सुधार आने के बाजार स्थित गिरती गई। बृहस्पतिवार को पूर्वाहन 11 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। उधर उत्पाद लिपिक की मौत की खबर सुनते ही उत्पाद कार्यालय शेखपुरा में कार्यरत कर्मियों के बीच मातम पसर गया।
उनकी मौत के बाद उत्पाद निरीक्षक पीयूष कुमार के नेतृत्व में शोक सभा आयोजित कर दिवंगत सहयोगी को श्रद्धांजलि दी गई। जिसमें उत्पाद दारोगा अनिल कुमार , मीनू कुमारी सहित सभी उत्पाद कर्मी व शामिल हुए।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.