शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
जिले के सदर पीएचसी शेखोपुरसराय में पदस्थापित महिला चिकित्सक डॉ संगीता कुमारी , 45 वर्ष की मौत पीलिया रोग से हो गई। सूत्रों ने बताया कि पटना जिला की रहनेवाली डॉ संगीता कुमारी गत 2016 से इस पीएचसी में कार्यरत थी। पिछले कुछ माह से वे पीलिया ( जॉन्डिस ) रोग से आक्रांत थी।
बीमार महिला को इलाज हेतु पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी मौत इलाज के दौरान हो गई। इस बाबत पीएचसी प्रभारी डॉ विपिन कुमार ने बताया कि उनकी मौत से पीएचसी के सभी स्वास्थ्यकर्मी मर्माहत है।
उन्होंने बताया कि महिला चिकित्सक की असामयिक निधन पर बुधवार को अस्पताल परिसर में शोक सभा आयोजित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। जिसमें बीएचएम धर्मवीर चौधरी सहित अन्य मौजूद थे। सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।
उधर सिविल सर्जन डॉ वीर कुंवर सिंह , एसीएमओ डॉ केएमपी सिंह , डीपीएम श्याम कुमार निर्मल , स्वास्थ्य कर्मचारी नेता अनिल कुमार , सुशांत कुमार , मुरारी प्रसाद सहित अन्य ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है।