शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
स्वच्छता व लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 के निवासी सुनील यादव, सुदीन यादव और पिंटू यादव के द्वारा नहाय खाय को लेकर छठ व्रतियो में कद्दू का वितरण किया।
अपने पैतृक आवास मङपसौना -बंगाली पर छठव्रतियों के बीच छठ पूजन में विशिष्ठ रूप से शामिल होने वाले कद्दू यानि लौकी का वितरण किया । गौरतलब है कि साक्षात भगवान भास्कर की आराधना का चार दिवसीय अनुष्ठान छठ महापर्व की शुरुआत नहाय-खाय के साथ ही प्रारंभ हो जाएगा।
चार दिवसीय इस अनुष्ठान के पहले दिन अरवा चावल, चने की दाल और लौकी यानि कद्दू की सब्जी को प्रसाद के रूप में ग्रहण करने की परम्परा है। लौकी वितरण कार्यक्रम की बागडोर संभाले सहायक सुदीन यादव और पिंटू यादव ने बताया कि 150 कद्दू छठ व्रतियों के बीच वितरण किया गया।
छठ के अवसर पर बड़ी संख्या में युवक छठ घाट और छठ घाट की ओर जाने वाले मार्ग की साफ सफाई में भी जुटे हुए है।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.