Header Ads Widget

शिक्षक संघ की ओर से किया गया प्रखंड स्तरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों को सम्मानित



मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट :

बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल व टीईटी शिक्षक संघ प्रखंड इकाई की देखरेख में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण सामुदायिक भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में बीडीओ अखिलेश्वर कुमार, सीओ नीशीथ नंदन, बीईओ ब्रह्मदेव प्रसाद विद्याकर, थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, बीपीआरओ नरेन्द्र प्रसाद का स्वागत पाग- दोपटा से किया गया।

 शिक्षकों ने टीम भावना से काम करने, सकारात्मक सोच के साथ काम करने, चहुंमुखी विकास के लिए सतत प्रयास करने, पब्लिकों के साथ समन्वय स्थापित कर काम करने आदि के लिए सम्मानित किया।

 शिक्षकों ने अपनी कुछ समस्या भी रखी, जिसमें जांच के नाम पर लिए गये प्रमाण पत्र हैं, जिसे शिक्षकों को वापस नहीं किया गया। अपने वक्तव्य में बीडीओ श्री कुमार ने प्रमाण-पत्र वापस नहीं करने के सवाल को गंभीरता से लिया और निष्पादन का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता लालबिहारी प्रसाद वर्मा ने की। संचालन अमलेश रंजन ने किया। राजकुमार पूर्वे ने गेयात्मक स्वर में पदाधिकारियों का स्वागत किया। मौके पर विष्णुकांत राय, सुनील पासवान, स्वतंत्र पांडेय, बद्रीनारायण सिंह, मंसूर आलम, लेखनारायण यादव, मो. नईमुद्दीन, कारी राम, रामायणी देवी, मो. जाकीर हुसैन, दयानंद कुमार, समीउल्लाह, अशोक पासवान, मो. रियाज, दिलीप कुमार सिंह, लक्ष्मी राम, हरिश्चन्द्र चौधरी समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।