शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
स्थानीय एस के आर महाविद्यालय , बरबीधा के पूर्व प्रधानाचार्य एवम जाने - माने शिक्षाविद् डॉ (प्रो) नागेश्वर सिंह का बुधवार के दिन उनके बरबीधा स्थित निवास पर निधन हो गया। वे लगभग 82 वर्ष आयु के थे।
उनके निधन पर एस के आर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ नवल प्रसाद , पूर्व प्राचार्य डॉ रामविलास सिंह , पूर्व प्राचार्य डॉ शिव भगवान गुप्ता , प्राध्यापक डॉ भावेश चन्द्र पाण्डेय , समाजवादी नेता शिव कुमार , पूर्व विधायक गजानंद शाही , नगर परिषद बरबीघा के सभापति रौशन कुमार , डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के निदेशक सुधांशु कुमार , संत मैरिज स्कूल के प्राचार्य प्रिंस पीजे सहित दर्जनों शिक्षाविद् एवम गणमान्य लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्ति किया।
श्रीकृष्ण राम रुचि महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने अपने शोक सन्देश में कहा है कि महाविद्यालय परिवार उनके निधन से काफी मर्माहत है।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.