आरारिया से ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट:
BJP के वरिष्ठ नेता कामेश्वर चौपाल (Kameshwar Chaupal) दलित समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. साल 1989 के राम मंदिर आंदोलन के समय हुए शिलान्यास में कामेश्वर ने ही राम मंदिर की पहली ईंट रखी थी।
पटना-बिहार में नई सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. इसी क्रम में शुक्रवार को एनडीए (NDA) के घटक दलों के नेताओं की बैठक सीएम नीतीश कुमार के आवास पर होगी. इसमें नये सीएम का नाम तय किए जाने की भी बात कही जा रही है।
हालांकि, यह अनौपचारिक बैठक है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नाम का एलान हो सकता है. सूत्रों और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अयोध्या में 1989 में हुए राम मंदिर शिलान्यास के दौरान पहली ईंट रखने वाले कामेश्वर चौपाल (Kameshwar Chaupal) को बिहार का उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।
वह वर्तमान उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) की जगह बिहार के नये डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं।