शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
एसडीओ डॉ निशांत ने मंगलवार को नगर क्षेत्र के विभिन्न छठ घाट का निरीक्षण किया। सरकार द्वारा कोरोना संकट काल में छठ के आयोजन को लेकर जारी दिशा निर्देशो के अनुपालन को लेकर भी आदेश जारी किया। 
उन्होंने इस बार लोगो को अधिक से अधिक संख्या में लोगो को घर पर ही छठ के आयोजन की अपील की। नदी या तालाब पर छठ आयोजन से दूर रहने की सलाह दी। नदी या तालाब पर अर्घ देने के समय कोरोना के खतरे को ध्यान से रखने की सलाह दी। 
भीडभाड से दूर रहने, मास्क का प्रयोग करने, पानी में डूबकी नहीं लगाने आदि सरकार के जारी निर्देशों की जानकारी दी। छठ के अवसर पर घाट के आसपास भीड़ नहीं लगाने और अस्थाई दुकान लगाने, मेला आदि लगाने की मनाही कर दी है। उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र के सभी छठ घाटो को पूरी तरह से चकाचक कर दिया गया है।
 छठ घाट पर सभी प्रकार की व्यवस्था की जिम्मेवारी अंचलाधिकारी को दे दी गयी है। उन्होंने छठ घाट के अवलोकन के बाद सभी व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। नगर क्षेत्र में सभी प्रकार की सुविधा छठ व्रतियो को उपलब्ध कराने का अस्वासन भी दिया। 
एसडीओ ने नगर क्षेत्र के रतोयिया, अरघौती आदि छठ घाट का निरीक्षण किया। यहाँ सभी को सफाई के स्थ साथ सुरक्षा के उपाय भी पुख्ता करने का निर्देश दिया। एसडीओ की सक्रियता के बाद प्रखंड स्तर के अधिकारियो ने भी अपने अपने क्षेत्र में स्थित छठ घाटो का निरीक्षण किया।
 अरियरी, चेवाडा, घाटकुसुम्भा आदि क्षेत्र में बीडीओ और सीओ ने छठ घाट का निरीक्षण कर साफ सफाई तेज़ करने का काम शुरू किया गया।

 
 
 
 
 
 
 
 
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.