मधुबनी से आशीष / फिरोज आलम की रिपोर्ट। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा मधुबनी में वैशाली जिले की युवती गुलनाज को जिंदा जलाकर मारने की घटना के खिलाफ राज्यव्यापी प्रतिरोध मार्च निकाला गया। स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को सजा दिलाने , पीड़ित परिवार को 25 लाख मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की माँगों के साथ सीपीआई , अखिल भारतीय नौजवान संघ एवं छात्र संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के विभिन्य मार्गों से गुजर कर प्रितिरोध मार्च थाना चौक पर नुक्कड़ सभा मे तब्लील हुआ ।
नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए सीपीआई के जिला मंत्री मिथिलेश ने कहा बिहार में कोई भी सुरक्षित नही है । क़ानून के राज्य का सपना दिखलाकर आम लोगो को अपराधियों के हवाले कर दिया गया है । बिहार पुलिस अपराध को रोकने एवं अपराधियों पर नकेल कसने में विफल रही । लचर कानून व्यवस्था से प्रशासनिक भ्रस्टाचार , दलितों-अल्पसंख्यकों एवं महिलाओं पर अत्याचार में लगातार बृद्धि हो रही है । बिहार में माफिया राज है । कम्युनिस्ट पार्टी अपनी सांगठनिक शक्तियों को मजबूत कर निचले स्तर से जनसमस्याओं को लेकर आंदोलन तेज करेगी ।
सभा को पार्टी राज्य परिषद सदस्य मनोज मिश्रा ,सूर्यनारायण महतो ,लक्ष्मण चौधरी , राकेश कुमार पांडेय ,जिला कार्यकारिणी सदस्य हृदद्यकान्त झा, मोतीलाल शर्मा ,ट्रेड यूनियन की जिला सचिव सत्यनारायण राय ,नौजवान संघ के जिला सचिव सन्तोष झा , छात्र संघ के जिला सचिव विकाश झा , नंदकुमार झा सहित अन्य भी सम्बोधित किये ।
26 नवंबर को केंद्रीय मजदूर यूनियनों के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल के समर्थन में 12 बजे दिन में सीपीआई जिला कार्यालय से प्रतिरोध मार्च निकाला जाएगा ।