Header Ads Widget

रतोईया नदी छठ घाट के बगल में जमे पियक्कड़ों को खदेड़ा , दो बोरा देशी शराब बरामद


रतोईया नदी छठ घाट के बगल में जमे पियक्कड़ों को खदेड़ा , दो बोरा देशी शराब बरामद

शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :

शनिवार को अहले सुबह शहर के प्रमुख छठ घाट रतोईया नदी घाट के बगल के खेत में जमे पियक्कड़ों को उत्पाद विभाग की टीम ने खदेड़ दी। घटना स्थल से उत्पाद विभाग की टीम ने दो बोरा देशी शराब बरामद की। 

छापामारी का नेतृत्व प्रभारी उत्पाद अधीक्षक सह उत्पाद निरीक्षक पीयूष कुमार ने की। छापामार दल में सैप जवानों के साथ साथ जिला बल के जवान शामिल थे। उन्होंने बताया कि नदी घाट के बगल में संस्कार पबलिक स्कूल के सामने खेत में पचास की संख्या में पियक्कड़ बैठकर शराब पी रहे थे।

 इसकी सूचना मिलते ही सबों को खदेड़ दिया गया। घटना स्थल से दो बोरे में बन्द तीस की संख्या में पाउच युक्त देशी शराब बरामद की गई। बरामद बोरे में बीस लीटर की मात्रा में देशी शराब बरामद किया गया। 

जिसे जब्त कर लिया गया। खदेड़ने के दौरान सभी पियक्कड़ भाग निकलने में सफल हो गए।इस सम्बन्ध में अज्ञात के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।शराबियो की पहचान की जा रही है।