शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट:
स्थानीय उद्यमियों ने यहाँ स्टाल लगाया। मुख्यमंत्री नव परिवर्तन योजना के तहत इस स्टाल में जुट के हाथ से बनाये आकर्षक सामग्री को बिक्री के लिए सजाया। इन सामग्री की पहुच अधिक ग्राहकों तक पहुचाने के लिए इसके ऑनलाइन बिक्री की भी व्यवस्था की जा रही है।
इस सम्बन्ध में ऑनलाइन बिक्री प्लेटफोर्म अमेजन, फ्लिप्कार्ट आदि से सम्पर्क किया जा रहा है। लोकल के लिए वोकल होने के अभियान के तहत केनरा बैंक के मदद से केनरा बैंक के सामने ही स्टाल लगाया गया है।
इस स्टाल में युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सुभाष कुमार भगत के साथ बड़ी संख्या में बैंक कर्मी, ग्रामीण स्वरोगजार प्रशिक्षण केंद्र के अधिकारी और कर्मी के साथ उधोग विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।
इस स्टाल के शुरुआत के अवसर पर जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक ने बताया कि कोरोना संकट काल में बाहर से आने वाले मजदूरो को यहाँ ही जीविका के साधन उपलब्ध कराने के योजना के तहत यह कार्यक्रम शुरू किया गया है।
इस योजना के तहत पहले उद्यमियों को प्रशिक्षण दिया गया। सरकार की ओर से मशीन आदि दिए गए. बैंक द्वारा भी दस लाख रूपये तक की ऋण राशि दी जा रही है। यहाँ स्थानीय उद्यमियों द्वारा जुट के बहुतेरे सजावट के समान के साथ साथ टोकरी, पर्दे, विछावन आदि मन को मोहने वाले आकर्षकसमग्री यहाँ उपलब्ध है।
इन सभी के दाम भी आमलोगों के पहुच में है। इसे लोग कम कीमत पर खरीदकर उपना काम चला सकते हैं। उनके इस खरीदारी से यहाँ स्थनीय लोगो को रोजगार भी मिल सकेगा। स्टाल के शुरुआत पर बड़ी संख्या में लोग यहाँ हाथ से जुट के बने सामानों की खरीदारी करते दिखे।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.