मधुबनी - बासोपट्टी से रौशन ठाकुर / हरलाखी से रौशन कुमार सिंह की रिपोर्ट।
बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत बीरपुर के लोहरपट्टी चौक पर 40वें वर्ष की काली पुजा धूमधाम से मनाने की सभी तैयारी पुरा कर ली गई है. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह पुजा इस दीपावली की रात निशा पुजा से शुरु होगी. हलांकि कोरोना संक्रमण की खतरे के मद्देनजर इस वर्ष किसी भी प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होने की बात कही जा रही है.
लेकिन तीन दिवसीय पुजा बड़े ही श्रद्धा भाव से मनाई जाएगी.जानकारी देते हुए पूजा कमिटी के अध्यक्ष व सदस्यों ने कहा कि भगवती समेत अन्य देवी देवताओं की आकर्षक प्रतिमाएँ प्रसिद्ध मूर्तिकारों ने बनाई है.वहीं मंत्रोचार के साथ भगवती की पूजा अर्चना के लिए दरभंगा विश्वविद्यालय के आचार्यों को आमंत्रित किया गया है.पुजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे के जरिए असमाजिक तत्वों पर नजर रहेगी.
कहा कि यह पुजा बीरपुर, लोहरपट्टी, सथनी, घोड़बंकी समेत आसपास के गांव के लोगों के सहयोग से होती आ रही है.माँ काली की सच्ची दिल से पुजा करने से सभी मनोकामनाएं पुरी होती है.
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.