मधुबनी - हरलाखी से रौशन कुमार सिंह की रिपोर्ट।
रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के नेतृत्व में पुरे बिहार में लहर है और जन संपर्क के दौरान हमारे पार्टी के प्रत्याशी डाॅ संतोष कुमार सिंह के प्रति लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.उक्त बातें उमगांव स्थित कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान रालोसपा के प्रदेश महासचिव यदुविर कुशवाहा ने कहीं.कहा की नितिश कुमार के पन्द्रह साल की शासन से जनता उब गयी है.
युवाओं को रोजगार नहीं, भ्रष्टाचार चरम पर ,शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य सब चौपट कर रखी है.इसलिए इस बार जनता बदलाव चाहती है.और जनता का बेशुमार समर्थन मिल रहा है.वहीं राष्ट्रीय युवा महासचिव जितेन्द्र यादव ने कहा की हम पुरे तनमन से पार्टी के लिए समर्पित है और जिस प्रकार जनता का समर्थन मिल रही है उससे लगता है की हमारी पार्टी आपार वोटों से यह सीट जितेगी.
वहीं मौके पर मौजूद डाॅ संतोष कुमार सिंह ने कहा की यदि जनता हमें चुनती है तो निश्चित रुप से सबसे पहले शिक्षा में सुधार लाउंगा चुंकी बेहतर शिक्षा के बिना जींदगी बेकार हैं.इसके बाद शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क के साथ ही विधानसभा अंतर्गत गिरिजा स्थान, उच्चैठ भगवती स्थान, कल्यानेश्वर स्थान को विकास करने की दिशा में पहल करूंगा. जो तीस सालों में नितिश और लालू की सरकार नहीं कर सकीं.और इनके विधायक जनता को ठगने का ही काम किए.
मौके पर एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष सह संगठन मंत्री वकार सिद्दीकी,एवं बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पलटन राम ने भी अपने गठबंधन के उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा भेजने का दावा किए।