शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट : जिला के शेखपुरा और बरबीघा विधान सभा क्षेत्र में पहले चरण के विधान सभा चुनाव को भयमुक्त और निष्पक्ष तरीके से कराने के उद्देश्य से मंगलवार को चेवाड़ा और शेखोपुरसराय थाना क्षेत्रों में केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च में जिला बल के पुरुष एवम महिला बल भी शामिल थी।
चेवाड़ा थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने नेतृत्व में केंद्रीय बलों में सीआरपीएफ और जिला बल के जवानों ने संयुक्त रूप में चेवाड़ा बाजार के आजाद मुहल्ला , चौधरी टोला , बेलदरिया टोला और मुख्य बाहर में फ्लैग मार्च किया । साथ ही लोंगों से अगले 28 अक्टूबर को अपने निकटतम मतदान केंद्र पर जाकर भयमुक्त होकर मताधिकार का उपयोग करने की अपील की।
इन्होंने चुनाव को लेकर प्रलोभन देने और डराने धमकाने वालों के विरुद्ध त्वरित शिकायत पुलिस से करने की अपील की। उधर शेखोपुरसराय थाना अध्यक्ष ऋषभ यादव के नेतृत्व में केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों ने प्रखण्ड के कबीरपुर , रहिंचा , पांची आदि गांव में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस पदाधिकारियों ने जहां तहां लोंगो से पूछताछ भी की।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.