मधुबनी - हरलाखी से रौशन कुमार सिंह की रिपोर्ट। थाना परिसर में सोमवार को थानाध्यक्ष प्रेम लाल पासवान की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई.इस दौरान थानाध्यक्ष ने कोरोना को लेकर सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देश से लोगों को अवगत कराया.थानाध्यक्ष ने दुर्गा पूजा समिति से कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नही है।
संक्रमण से बचने के लिए इस बार घरों में ही मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा पाठ करना उचित होगा.इस बार दुर्गा पूजा के अवसर पर कहीं पर भी मेला व रावण का पुतला दहन आदि पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा.पूजा समिति के अध्यक्ष व सचिव को प्रशासन द्वारा निर्देश दिया गया कि इस वर्ष कलश स्थापना के दिन जलयात्रा व शोभा जुलूस नही होगा।
मंदिर या पुराने पूजा मंडप में केवल पांच से सात लोग ही रहकर पूजा करेंगे.पूजा स्थल पर जनसमूह को नहीं जुटाना.पूजा स्थल पर कोविड 19 के नियम के तहत सेनेटाइजर व मास्क अनिवार्य होगा. विस चुनाव व दुर्गा पुजा को ले प्रशासन पुरी तरह अलर्ट है।
बैठक में बीडीओ अरविंद कुमार सिंह, सीओ सौरभ कुमार,मुखिया मदन राम,दयानंद झा,मो इजहार, अजय कुमार राय,लक्ष्मी कांत झा,निरसु ठाकुर, श्रीचन दास,शत्रुधन साह,आनंदजी झा के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि व दुर्गा पूजा समिति के सदस्य समेत अन्य उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.