शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट
शेखोपुरसराय थाने में रविवार के दिन शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता शेखोपुरसराय प्रखंड के सीईओ अलका कुमारी एवं शेखोपुर सराय थानाध्यक्ष ऋषभ यादव व प्रखंड विकास अधिकारी के मौजूदगी में इस बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में थानाध्यक्ष ने बताया कि कोरोना वायरस एवं बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरकार के द्वारा जो निर्देश दिया गया है ।उसी के आधार पर दुर्गा पूजा पर्व मनाने को कहा गया एवं पूजा समितियों को हिदायत दी गई कि किसी प्रकार की अनहोनी की घटना नहीं घटे। अगर किसी प्रकार की अनहोनी की घटना घट जाने के बाद पूजा समितियों के सदस्य पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।दुर्गा पूजा के दौरान शांति वातावरण एवं आपसी भाईचारा व शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कहा गया इस बैठक में मौजूद शेखोपुरसराय प्रखंड के सभी पंचायत के मुखिया व पंचायत समिति सदस्य एवं सरपंच लोग एवं सामाजिक कार्यकर्ता लोग मौजूद थे।