मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट : मधुबनी जिले के बाबूवरही थाना स्थित सोनमती गांव की रहने वाली अमेरिका देवी के पति राजकमल सिंह ने बाबूवरही थाना पुलिस पर 307 के तहत दर्ज मामले के आरोपित सोनमती निवासी राम उदगार सिंह, पेसर-स्व. महंथी सिंह को जानबूझकर गिरफ्तार नहीं करने का आरोप लगाया है।
उनके अनुसार बाबूवरही पुलिस ने घटना के महीनों बाद भी आरोपित श्री सिंह को न तो गिरफ्तार किया गया और नाहीं उसके घर की कूर्की जब्ती की गई। घटना 16 मार्च 2020 को घटित हुई थी।
जमीनी विवाद के कारण घटित हुई इस घटना में मारपीट व छिनतई जैसी बारदात हुई थी। पुलिस इसे फरार बताकर खानापूर्ति करती जा रही है।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.