मधुबनी - हरलाखी से रौशन कुमार सिंह की रिपोर्ट। हरलाखी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर 90 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार किए गए शराब तस्कर की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के उमगांव गांव निवासी सुनील कुमार सहनी के रुप में किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार बताते चलें कि गुप्त सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष के निर्देश का अनुपालन करते हुए एएसआइ निरज चौबे उमगांव गांव स्थित उक्त तस्कर की घर का छापामारी किया गया.इसी क्रम में 90 बोतल शराब बरामद किया गया तथा मौके से तस्कर को भी पकड़ लिया गया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी प्रेम लाल पासवान ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.