मधुबनी - जयनगर से गुड्डू गुप्ता की रिपोर्ट । विधानसभा चुनाव 2020के मद्देनजर जयनगर पुलिस की उड़नदस्ता टीम ने वाटरवेज चौक पर अलग अलग 3 लाख 27 हजार रूपये के साथ दो युवक को पकड़ा। दोनों युवक बाइक पर सवार थे। वाहन जांच के क्रम में बाइक के डिक्की में रखे बेग से रखे 3 लाख 27 हजार रूपये जब्त किया गया।
कारवाई जयनगर एएसपी डा. शौर्य सुमन के दिशानिर्देश पर थाना प्रभारी संजय कुमार,सीओ संतोष कुमार तथा एसएसबी के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया। जयनगर थानाप्रभारी संजय कुमार एवं सीओ संतोष कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए गये जयनगर के बलडिहा निवासी मो. मुस्तफा के बैग से 2लाख 40 हजार तथा सरसोपाही के मुदासीर सुबानी के बैग से 67 हजार रूपये जब्त किये गये है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.