मधुबनी - बाबूबरही से ललितनारायण सिंह की रिपोर्ट |भूमाफियाओं के द्वारा मंदिर के जमीन अतिक्रमण कर लेने की मामला प्रकाश में आया है।इस बात को लेकर सर्रा गांव स्थित राम जानकी मन्दिर के प्रांगण में महंथ श्याम दस जी सहित अन्य सहयोगियों ने बैठे आमरण अनिश्चितकालीन अनशन पर।
मिली जानकारी के अनुसार गांव राम जानकी मंदिर की जमीन गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है।इस बात की जानकारी विभाग व पदाधिकारी को पूर्व में ही लिखित आवेदन दिया था।लेकिन अभी तक अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कोई करवाई नहीं हुई है।
थकहार कर रविवार को मंदिर के प्रांगण में पूजा अर्चना करते हुए आमरण अनशन पर बैठ गए।जिसमें मंदिर के महंत श्यामसुंदर दास, राम लखन दास ,रामचंद्र दास, राजदेव दास सहित अन्य सहयोगी बैठे है । अनशन कारियों का कहना है कि सर्रा पंचायत के सोंपताही गांव के ही राम शरण सिंह व संजय कुमार सिंह के द्वारा मंदिर के जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया है।
उपरोक्त विषय के आलोक में मन्दिर के महंथ श्याम दस जी का कहना है कि श्री राम जानकी मंदिर सोनपताही के नाम से दाताओं द्वारा कुल 4 बीघा 5 कट्ठा जमीन विभिन्न अंचलों में लिखित केवाला द्वारा प्राप्त है ।जमीन पर भूमाफिया के द्वारा जबरन बिना किसी सबूत के अतिक्रमण कर लिया गया है ।जबकि माननीय उच्च न्यायालय में व बिहार सरकार सहित अन्य सक्षम पदाधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दायर कर जानकारी दी गई है ।
माननीय उच्च न्यायालय पटना के द्वारा विगत फरबरी में पारित आदेशानुसार विशेष रूप से पुलिस अधीक्षक मधुबनी को श्री राम जानकी मंदिर की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाकर राम जानकी मंदिर को कब्ज़ा दिलाने को कहा गया था । परंतु अभी तक कोई करवाई नही हुई है। प्रशासनिक अधिकारियों के इस लापरवाही भरे रवैये से छुब्ध होकर एवं अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अनशन पर बैठे हैं।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.