मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
प्रखंड क्षेत्र के गजहरा पंचायत में गजहरा निवासी नीतू झा के कलम बाग से नवटोली प्राथमिक विद्यालय तक बन रही सड़क के निर्माण में बरती जा रही अनियमितता से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत 174 . 744 लाख की राशि से निर्माणाधीन इस सड़क का शिलान्यास 11 अगस्त 2019 को पंचायती राजमंत्री कपिलदेव कामत ने किया था। ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल जयनगर की देखरख में बन रही इस सड़क में प्राक्कलन की अनदेखी की जा रही है। बने दो पुल व चार पुलिया में भी प्राक्कलन की अनदेखी हुई है, जिसकी सच्चाई जांच के बाद सामने आएगी।
जीएसबी कार्य में गिट्टी की मात्रा कम दिये जाने व ऊपर से पड़ने वाली गिट्टी मात्र डेढ़ से दो इंच डालने से आक्रोशित लोगों ने एसडीओ से शिकायत की है। एसडीओ ने जांच करने का आश्वासन दिया है। शिकायत करने वालों में सत्यनारायण सिंह, शिवनाथ सिंह, हरि पासवान, रामोद्गार सिंह समेत अन्य लोग शामिल हैं।



0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.