Header Ads Widget

जिले की त्रुटिपूर्ण कोरोना रिपोर्ट पर लदनियां की सांसें थम गई



मधुबनी से आशीष / लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट :  सर्जन कार्यालय से 2 सितंबर को निकली कोरोना पॉजिटिव से संबंधित प्रामाणिक रिपोर्ट की जानकारी मिलते ही लोगों की सांसें थम-सी गयीं। लोग बेचैन दिखे। प्रशासन हरकत में दिखा। संबंधित सीनियरों को मोबाइल लगाते रहे। नहीं कहने पर एक को दूसरे तथा दूसरे ने तीसरे को व्हाट्सएप के जरिये रिपोर्ट दिखायी।

 रिपोर्ट के अनुसार लदनियां में पॉजिटिवों की संख्या 25 अंकित थीं। लोग जानना चाहते थे कि प्रभावितों में कहां-कहां के लोग शामिल हैं। पीएचसी प्रभारी डॉ. कुमार अमन लोगों की लगातार हो रही मोबाइल कॉल से परेशान थे। इनका एक ही जवाब था कि यहां दो सितंबर को 13 लोगों की कोरोना जांच हुई और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई।

सिविल सर्जन कार्यालय से जानकारी प्राप्त करने के बाद उन्होंने बताया कि मानवीय भूल के कारण दूसरे प्रखंड की जगह लदनियां अंकित होता चला गया है। इसके लिए संबंधित ऑपरेटर जवाबदेह हैं। उन्होंने कहा कि इसे सुधारने के बाद दूसरी सूची जारी की बात कही गई है। तब लोगों ने राहत की सांस ली। बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी से संबंधित त्रुटिपूर्ण रिपोर्ट जारी करना, चिन्तनीय है।