मधुबनी - हरलाखी से रौशन सिंह की रिपोर्ट। हरलाखी विधानसभा के समाजसेवी डाॅ संतोष कुमार सिंह ने राष्ट्रिय लोक समता पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया है.उन्होंने शुक्रवार को पटना स्थित पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विरेंद्र कुशवाहा, हरलाखी विधानसभा प्रभारी रेखा गुप्ता, प्रधान महासचिव निर्मल कुशवाहा, प्रदेश महासचिव यदुवीर कुशवाहा, मनोज कान्त, कार्यालय प्रभारी अशोक महतो,आईटी सेल अध्यक्ष रौशन राजा समेत कई वरिष्ठ नेता के समक्ष अपनी सदस्यता ली है.तथा संविधान व पार्टी के अनुशासन का पालन करने का शपथ ली.
इस दौरान डाॅ संतोष ने कहा कि माननीय उपेन्द्र कुशवाहा एवं उनके पार्टी के विचारधारा से हम प्रभावित है इसलिए हमने यह पार्टी ज्वाइन की है,आगे पार्टी के हित में अनुशासन में रहकर लोगों का मदद करूंगा तथा संगठन को और भी मजबूत बनाने पूरा पूरा प्रयास करूंगा.इधर इनके रालोसपा में आने की खबर से किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कृष्णा महतो, मधवापुर प्रखंड अध्यक्ष दिगंबर महतो,हरलाखी के डाॅ नरेश यादव,आईटी सेल के नितिश कुशवाहा, अवधेश कुशवाहा, सुरेन्द्र महतो,मनिष सिंह, चंदन सिंह, अमित सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की डाॅ संतोष के पार्टी में आने से पार्टी को बल मिला है.