मधुबनी - राजनगर से सुजीत गुप्ता की रिपोर्ट। राजनगर बाबूबरही मुख्य सड़क पर दुर्गा के पास दो स्कॉर्पियो चार चक्का ओवर टेक करने को लेकर चालक ने असन्तुलन खोया स्कॉर्पियो से बिजली पोल सहित ट्रांसफार्मर में टक्कर मारी जिससे खम्भे क्षतिग्रस्त हो गया ।
चालक सहित सवार लोग बाल बाल बचे । दो स्कॉर्पियो चार चक्का वाहन राजनगर की ओर से खुटौना की जा रही थी। उसी क्रम स्कॉर्पियो असन्तुलित होकर बिजली के ट्रांसफार्मर से टकराई जिससे कोई हता हत नही हुआ ।
बाबूबरही थाना पुलिस प्रशाशन घटना स्थल पर पहुच कर गाड़ी को अपने कब्जे में लिया । मामले छानवीन जुट गई है ।स्थानीय लोगो का मानना है । कि घटना राजनगर थाना सिमा क्षेत्र में हुआ है ।
वही पोल टूटने से कई गांव के विधुत आपूर्ति ठप है ।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.