शेखपुरा से सुनील कुमार की रिपोर्ट :
बीती रात्रि बरसात के कारण के चितौड़ा गांव के एक गरीब परिवार का मिट्टी से बना घर अचानक धराशायी हो गया। घटना में गृहस्वामी एवं वर्षीय चाँदो साव मामूली रूप में घायल हो गए।
घटना में इस गरीब परिवार के घर मे रखा अनाज सहित अन्य सामान बर्बाद हो गया। घटना के दौरान परिवार के अन्य सदस्य मलबे के नीचे दबने से बच गए। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद चाँदो साव का परिवार बेघर हो गया है। साथ वह भोजन के लिए मोहताज है।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.