मधुबनी - जयनगर से संवाददाता गुड्डू गुप्ता की रिपोर्ट। जयनगर अनुमंडल कार्यालय स्थित सामुदायिक प्रशिक्षण भवन के सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक में उपस्थित सदस्यों ने प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर पर विभिन्न विभागों में विकास योजनाओं समेत अन्य सरकारी लाभकारी योजनाओं में व्यापक स्तर पर बढ़ती जा रही घोर अनियमितता के मुद्दे को जोरदार तरीके से सदन में उठाया। एवं दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग किया।
जयनगर प्रखंड कार्यालय परिसर में बन रहे मनरेगा भवन को अधूरा छोड़ दिए जाने का भी मुद्दा उठाया ।आंगनबाड़ी केंद्रों में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा भी सदस्यों ने उठाया वह अविलंब रोक लगाने की मांग की ।प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में लॉकडाउन अवधि में सरकार के द्वारा एमडीएम के चावल एवं राशि वितरण में बढ़ती जा रही स्कूल के शिक्षकों का भी मामला सदस्यों ने उठाया ।
साथ ही शिक्षकों के स्थानांतरण किए जाने की भी मांग किया ।विभिन्न प्रकार के पेंशन योजना के लाभुकों की समस्या का समाधान हेतु एक अलग से काउंटर बनाने की भी मांग सदस्यों ने की। शौचालय निर्माण कराये लाभुकों को सहायता राशि नहीं मिलने को लेकर सबों का बकाया राशि देने की मांग किया ।प्रखंड क्षेत्र में पशुओं की हो रही मौत को लेकर टीकाकरण व किसान को मुआवजा देने का भी मांग सदस्यों ने उठाया ।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जयनगर प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह ने किया ।
इस बैठक में में जयनगर वीडियो चंद्रकांता कुमारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रवि भूषण पशुपालन पदाधिकारी दिलीप कुमार पीओ संजीव कुमार उप प्रमुख मिथिलेश पासवान मुखिया मदन यादव निर्मला देवी जिला परिषद पूनम कुमारी पंचायत समिति सदस्य र�

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.