मधुबनी से आशीष । जिले के शहरी व ग्रामीण अंचलों में लोकपर्व जितिया पर्व धूमधाम से मनाया गया। दिन भर निर्जला रह कर माताओं ने पुत्र की लंबी उम्र की कामना की। बता दें कि आश्रि्वन मास के कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि को पुत्र की लंबी आयु, आरोग्य लाभ व सर्व विध कल्याण के लिए स्त्रियां इस पर्व को मनाती हैं।
इसे जीवितपुत्रिका और जिमूतवाहन व्रत भी कहा जाता है। इस पर्व को लेकर आज देर शाम तक शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों, तालाबों प कूपों के समीप भक्ति का माहौल बना रहा। वहीं पुत्र की दीर्घायु एवं मंगलकामना हेतु मंदिर परिसर में व्रती महिलाओं का तांता लगा रहा। महिलाओं ने मंदिर जिमूतवाहन की कथा सुनी। कमलानदी के पास पर्ण कुटी मंदिर में बड़ी संख्या महिलाओं ने पूजा-अर्चना की।जयनगर के विभिन्न जगहों में यह पर्व धूमधाम से मनाया गया।